फर्जी दोस्त बनकर जेवर और दस्तावेजों की ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 5 साल से कर रहा था ठगी…
जमशेदपुर: कदमा थाना क्षेत्र के के.एस. लिंक रोड स्थित एक फ्लैट में ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले एक शातिर ठग को पुलिस ने गिरिडीह से गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को पुराने परिचित के रूप में पेश कर घर में प्रवेश करता था और महिलाओं को झांसे में लेकर जेवर और कीमती दस्तावेज ठगकर फरार हो जाता था।प्राप्त जानकारी के अनुसार 44 वर्षीय प्रशांत डिंडा, जो कदमा थाना अंतर्गत 231A ब्लॉक, प्रोफेशनल फ्लैट, के.एस. लिंक रोड के निवासी हैं उन्होंने 6 जून को शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर 12:30 से 1 बजे के बीच उनके घर में एक अज्ञात व्यक्ति ने फर्जी दोस्त बनकर प्रवेश किया और पानी पीने के बहाने अंदर आकर सोने के गहने व महत्वपूर्ण दस्तावेज लेकर चंपत हो गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने तकनीकी और मानवीय सूचनाओं का संकलन व सत्यापन करते हुए आरोपी की पहचान जयंत कुमार जयसवाल (उम्र 51 वर्ष), पिता राजेंद्र प्रसाद जयसवाल, निवासी शिवम् अपार्टमेंट, रघुनाथपुर रोड, जयंग्रा, थाना बगुइहाती, जिला उत्तर 24 परगना, पश्चिम बंगाल के रूप में की।
पुलिस टीम ने कोलकाता और झारखंड के कई संभावित ठिकानों पर छापेमारी करते हुए आखिरकार आरोपी को गिरिडीह से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में जयंत ने अपने अपराध को स्वीकारते हुए बताया कि वह पिछले पांच वर्षों से जमशेदपुर और राउरकेला जैसे औद्योगिक शहरों में सक्रिय था।
वह दिन में घर में अकेली महिलाओं को निशाना बनाता था, खुद को उनके पति का दोस्त बताकर विश्वास में लेता और गहने व नकदी लेकर फरार हो जाता था।आरोपी ने यह भी खुलासा किया कि वह ठगी से प्राप्त पैसों का उपयोग न केवल अपने खर्चे के लिए करता था बल्कि उसे आईपीएल सट्टेबाजी में भी लगाता था।पुलिस आरोपी से पूछताछ कर आगे की कड़ियों को जोड़ने में लगी हुई है। आशंका जताई जा रही है कि उसके और भी सहयोगी इस रैकेट में शामिल हो सकते हैं।