जमशेदपुर के धातकीडीह में फायरिंग की घटना में शिवम घोष की हुई मौत…
Jamshedpur news: जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के धातकीडीह में हुई फायरिंग की घटना में घायल शिवम घोष की इलाज के दौरान मंगलवार की रात निधन हो गया। उनके शरीर में पांच गोलियां लगी थीं और वह काफी दिनों तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते रहे।शिवम घोष की मौत के बाद उनका शव रांची से जमशेदपुर लाया गया और बुधवार को उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
यह घटना 19 फरवरी को हुई थी, जब शिवम घोष को आपसी रंजिश में गोली मारकर घायल कर दिया गया था।पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को जेल भेज चुकी है, जिनमें असीफ, सोनारी का विशाल धीवर, मनोज धीवर, सीनू राव, सन्नी, शिबू समेत अन्य शामिल हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर मामला दर्ज किया था।मामले की जांच कर रहे बिष्टुपुर थाना के थाना प्रभारी ने बताया कि शिवम घोष के बड़े भाई अनिमेष घोष के बयान पर मामला दर्ज किया गया था।
उन्होंने बताया कि आरोपियों ने शिवम घोष को गोली मारकर घायल कर दिया था और वह काफी दिनों तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते रहे।पुलिस ने बताया कि आरोपियों को जल्द ही अदालत में पेश किया जाएगा और उन्हें सजा दिलाने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी।