Kapali Suicide News: कपाली के ऑटो चालक ने की आत्महत्या
कपाली के वार्ड नंबर 14 में एक ऑटो चालक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवक का नाम साबिर उर्फ छोटू ( 35 वर्षीय) है। मृतक के पिता अलाउद्दीन ने बताया कि मृतक साबिर का उसकी पत्नी से नोक झोंक चल रहा था यह मामला एक दिन पूर्व कपाली ओपी भी पहुंचा था।
लगातार चल रहे पारिवारिक विवाद से तंग आकर आज लगभग दोपहर 2 बजे उसने अपने आपको कमरे में अंदर से बंद कर लिया और इस घटना को अंजाम दिया।

जब काफी देर तक दरवाजा बंद रहा तो लोगों ने दरवाज़े से किसी तरह अंदर झांककर देखा, मृतक के परिवार वाले अंदर का मंजर देख कर सदमे में पड़ गए इसकी सूचना तत्काल कपाली ओपी को दी गई जिसके बाद कपाली ओपी पुलिस आई और रूम के एस्बेस्टस को स्थानीय युवकों के माध्यम से तोड़कर शव को उतारा जिसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव को सराइकेला सदर अस्पताल भेजा गया है