20250131 121124 scaled
|

शब्बीर हत्याकांड मामले में पुलिस ने 5 को भेजा जेल

खबर को शेयर करें

कपाली के गौस नगर रामू होटल के करीब हुए शब्बीर आलम हत्याकांड मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है

1001418716

गिरफ़्तार हुए अपराध कर्मियों में सलामत अंसारी उर्फ आर्यन, फरहान अली, गुलाम खान उर्फ तन्नी, इस्तामुल मल्लिक और अरबाज खान उर्फ बाजू शामिल हैं। ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व मंगलवार को आपसी विवाद में शब्बीर आलम पर चाकू से हमला किया गया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई थी। परिजनों ने शव को रख कर कपाली ओपी के बाहर बुधवार को गिरफ्तारी की मांग करते हुए हंगामा भी किया था

1001418804