Jamshedpur Woman Meets SSP:- सिदगोड़ा थाना से नहीं मिली आस, तो पीड़िता पहुंची एसएसपी कार्यालय, आईए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला??
मामला जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना अंतर्गत का है जहां कुछ युवकों द्वारा एक घर में घुस कर महिला एवं उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ एवं मारपीट की गई है।जब स्थानीय थाना द्वारा निष्पक्ष सुनवाई नहीं हुई तब महिला जमशेदपुर एसएसपी कार्यालय पहुंची , महिला द्वारा बताया गया कि घटना 24 जनवरी की है इस दिन दीवार फांद कर अमन एवं मोहित नमक 2 युवक महिला के घर में घुस गए और उसके बेटी के साथ छेड़छाड़ और मारपीट की जब इसकी शिकायत स्थानीय थाना में की गई तो उलटा पुलिस वाले उन्ही पर पैसे लेने का आरोप लगा रहे हैं एवं अनुसंधान में देरी कर रहे हैं।जिसके बाद पीड़िता गुरूवार देर शाम एसएसपी कार्यालय पहुंची। आईए सुनते हैं इस संबंध में पीड़िता को