bagbeda

Jamshedpur News : बागबेड़ा में करीब 5 लाख की चोरी, स्थानीय लोग आक्रोशित

खबर को शेयर करें

Jamshedpur News :  बागबेड़ा थाना अंतर्गत रोड नंबर 3 निवासी विजय चक्रवर्ती के घर पर आज सोमवार की सुबह करीब 5 लाख रुपए की चोरी हुई है चोरी की घटना का जिला परिषद कविता ने जानकारी लिया और इसकी सूचना जमशेदपुर के एएसपी अमित कुमार अग्रवाल को दी कविता परमार ने बताया कि विगत 8 जनवरी को दिनदहाड़े घर के पास बैठी महिला का चैन भी छिनतई हुआ था मगर उस घटना में भी अब तक पुलिस कुछ नहीं कर पाई है। आज चोरी होने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित है।

विजय ने बताया कि लगभग 15 दिनों से उनका घर बंद पड़ा है चोरों ने तीन अलमारी के लॉकर को तोड़कर एक सोने का हार ,पांच अंगूठी,चैन कान का सेट,सब अपने साथ ले गए है। इन सभी आभूषण की कीमत लगभग 5 लाख के आसपास की बताई जा रही है।