IMG 20250316 WA0035
|

धतकीडीह में कट्टा लेकर लोगों को चमका रहा था युवक, जमशेदपुर पुलिस ने दबोचा

खबर को शेयर करें

Jamshedpur news: बीते कल बिष्टुपुर थाना को यह गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की धतकीडीह बी ब्लॉक एरिया में काले रंग के ग्लैमर मोटरसाइकिल में एक युवक हाथ में कट्टा को चमकते हुए घूम रहा है सूचना प्राप्त होने के बाद पुलिस द्वारा मोटरसाइकिल का पिछ की गया।

भागने के क्रम में व्यक्ति हनुमान मंदिर के सामने रोड पर डिवाइडर से टकराकर गिर गया इसके बाद पुलिस ने उसकी तलाशी ली तलाशी में एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा गोली उसके पास से बरामद हुआ है युवक का नाम सोनारी निवासी मनोज यादव है