Jamshedpur Mango Firing Incident:- 2 दिन पूर्व 12 फ़रवरी देर शाम दाईगुट्टू में हुए हवाई फायरिंग एवं मारपीट मामले में पुलिस ने विकास तिवारी समेत 5 अपराधियों को भेजा जेल।
Jamshedpur Police:- आज 14.2.24 वरिय पुलिस अधीक्षक द्वारा जमशेदपुर के मानगो थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी गई की 12 फरवरी को देर शाम मानगो के दाईगुट्टू में हुए हवाई फा यरिंग और मा रपीट कर दो लोगों को घायल करने के मामले में पुलिस ने शातिर अपराधी विकास तिवारी एवं उनके अन्य चार साथियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।पांचों अपराधियों को पहले पुलिस ने कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए एमजीएम अस्पताल में मेडिकल करवाया उसके बाद सभी को कोर्ट के सामने पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।विकास तिवारी के अलावा सरायकेला खरसावां जिले के कपाली ब्रह्मानंद बस्ती का प्रिंस सिंह , जुगसलाई के चूना शाह कॉलोनी का रहने वाला संजय अहमद उर्फ आरजू, मानगो थाना क्षेत्र के जवाहर नगर रोड नंबर 15 का रहने वाला सागर प्रसाद और कपाली के ब्रह्मानंद बस्ती का रहने वाला अंकित कुमार ठाकुर उर्फ गोलू गिरफ्तार किया गया ।