Jamshedpur Golmuri Chain Snatching:-साकची के दुकानदार के साथ गोलमुरी में चैन छीनतई का मामला आया सामने, खुलेआम अपराधी दे रहे हैं पुलिस को चुनौती।
Jamshedpur News: अपराधियों के हौसले जमशेदपुर में बुलंद होते जा रहे हैं । एक ताजा मामला बुधवार की रात की है जब गोविंद अग्रवाल साकची से अपने दुकान को बंद कर अपने दोस्त रौनी प्रसाद के साथ गोलमुरी जा रहे थे तभी गोलमुरी अग्निशाम विभाग के सामने स्कूटी में तीन सवार युवक उन्हें गाड़ी गलत चलाने की बात कह कर उन्हें रोकते हैं इसके फौरन बाद एक पैसन बाइक और आती है जिस पर तीन लोग और सवार रहते हैं। वहां पहुंचे युवक गोविंद को गोली मारने की बात कहते हैं और फिर उनसे एक 35 ग्राम सोने का चैन और 40 ग्राम के ब्रेसलेट को छीन कर फरार हो जाते हैं।
गोविंद ने बताया कि छीना झपती में अपराधी सिर्फ आधा ही चैन लेकर भाग पाए जब के आधा चैन गोविंद के पास ही रह गया। सभी अपराधी गोलमुरी की तरफ भागे है।
मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तफ़्तीश में जुट गई है
