Jamshedpur Bagbeda News:- बबलू रजक का शव घटना के 5 दिन बाद आया पानी से ऊपर, कुएं में डूबने से हुई मौत।
Jamshedpur News:- बागबेड़ा अंतर्गत रेल एसपी ऑफिस के पीछे बबलू रजक नामक व्यक्ति कुएं में डूब गया था जिसे लगातार 5 दिनों से तलाश की जा रही थी लेकिन उसका शव नहीं मिल पा रहा था।
लेकिन आज अचानक सुबह शव पानी के ऊपर आया इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना बागबेड़ा पुलिस को दी सूचना पाने के बाद पुलिस और टाटा स्टील के गोताखोर मजहरूल बारी मौके पर पहुंचे और बबलू रजक को कुएं से बाहर निकाला। बबलू रजक बागबेड़ा रोड नंबर एक निवासी था प्राप्त जानकारी के अनुसार वह नशे का आदी था सोमवार की शाम नशे में धुत बबलू रजक कुएं में गिर गया था जिसके बाद से लगातार उन्हें खोजा रहा था लेकिन उनका कुछ आता पता नहीं चल पा रहा था।