IMG 20250418 WA0046
| |

काली मंदिर के समीप युवक पर अंधाधुन फायरिंग

खबर को शेयर करें

Chandil news: चांडिल थाना अंतर्गत काली मंदिर के समीप भूतनाथ होटल के पास गुरुवार देर शाम करीब 9 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैजहां मानगो दायगुटू निवासी विकास सिंह (35) पर अज्ञात बाइक सवार आठ हमलावरों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी। इस हमले में विकास के हाथ और पैर में तीन गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैघटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

IMG 20250418 WA0044

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विकास रात का खाना खाने भूतनाथ होटल गया था, तभी यह हमला हुआ।घायल विकास को तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।

IMG 20250418 WA0046 1