काली मंदिर के समीप युवक पर अंधाधुन फायरिंग
Chandil news: चांडिल थाना अंतर्गत काली मंदिर के समीप भूतनाथ होटल के पास गुरुवार देर शाम करीब 9 बजे एक सनसनीखेज वारदात सामने आई हैजहां मानगो दायगुटू निवासी विकास सिंह (35) पर अज्ञात बाइक सवार आठ हमलावरों ने अंधाधुन फायरिंग कर दी। इस हमले में विकास के हाथ और पैर में तीन गोलियां लगीं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए हैघटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विकास रात का खाना खाने भूतनाथ होटल गया था, तभी यह हमला हुआ।घायल विकास को तत्काल टीएमएच ले जाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है।
