Court Has Sentenced 5 People Including Dabar To Life Time Imprisonment
Jamshedpur : डाबर को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा, दानिश हत्याकांड में हुए थे दोषी करार।

29 दिसंबर 2020 मंगलवार के दिन कुली रोड स्थित उस्मान गनी से नमाज़ पढ़ कर लौट रहे दानिश नामक युवक को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी

इस हत्या में जमीन कारोबारी डाबर समेत पांच लोगों को कोर्ट ने दोषी करार दिया था आज इन सभी लोगों को कोर्ट ने सजा सुनाई है कोर्ट में इन सभी को उम्र कैद की सजा के साथ एक ₹1:₹1 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है।पांच अभियुक्तों में शाहनवाज आलम उर्फ डाबर, मकसूद आलम उर्फ काला मकसूद, मोहम्मद सलीम उर्फ गुड्डू, सरफराज आलम उर्फ छोटू एवं शेख फैयाज शामिल है। दानिश और डाबर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था जिसके उपरांत डाबर ने 2020 में दानिश की हत्या की थी। इस हत्याकांड में डाबर के भाई टांडा की भी संलिपिता की बात सामने आई थी ज्ञात हो कि टांडा की हत्या कुछ महीने पूर्व मानगो बारी कॉलोनी के समीप की गई थी इस कांड में टाइगर मोबाइल जवान की भी जान गई थी।
