Car Parked Outside The House Of Mohammad Gufran Was Vandalized, Daughter Molested, Case Seems To Be Suspicious
रागिब हत्याकांड मामले में जेल में बंद मोहम्मद जीशान के घर के बाहर खड़े कार में तोड़फोड़, बहन के साथ हुई छेड़खानी, मामला संदिग्ध।

4 नवंबर 2023 अलबेला गार्डन के करीब रागिब नामक युवक की हत्या हुई थी इस हत्याकांड में आरोपी मोहम्मद जीशान जेल में बंद है।

अब कपाली डांगोडीह निवासी जीशान के पिता मोहम्मद गुफरान उर्फ़ फिरोज अपने और अपने परिवार वालों के ऊपर जान का खतरा बता रहे हैं।

मोहम्मद गुफरान ने बताया कि कल सोमवार दोपहर के करीब एक बजे वो अपने परिवार के साथ अलबेला गार्डन होते हुए कार से अपने घर पहुंचे तभी पीछे से दो बाइक पर 4 से 5 लोग सवार होकर आते हैं तमंचा लहराते हैं और घर के बाहर खड़े उनकी बेटी के साथ दुर्व्यवहार करते है। बेटी द्वारा शोर मचाने के बाद युवक वहां से फरार हो गए लेकिन जाते-जाते युवकों ने कार पर पत्थर मार दी जिससे कार के दोनों तरफ के शीशे टूट गए इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना कपाली ओपी को दी कपाली ओपी ने मौके पर पहुंच कर मामले की पूरी जांच की और मामले को संदिग्ध बताया है। मोहम्मद फिरोज ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा है कि घर वालों ने खुद से कार को क्षतिग्रस्त किया है
वहीं दूसरे तरफ आस पड़ोस के रहने वालों ने बताया कि उन्होंने दोपहर में किसी तरह की कोई शोर शराबा नहीं सुना अचानक से शाम के वक्त उन्हें पता चला है कि कार को किसी ने तोड़ दिया है अब यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा की क्या सच में किसी अपराध छवि के युवकों ने हमला किया है या फिर दिग्भ्रमित करने के लिए कोई अन्य साजिश रची जा रही है।
मोहम्मद फिरोज निष्पक्ष जांच एवं अपने परिवार वालों की सुरक्षा की मांग कर रहे हैं।