Breaking news | झारखंड | रांची
रांची के कांटाटोली आलम बाज़ार में लगी आग, एक शख्स की मौत
आज रविवार सुबह-सुबह रांची के कांटा टोली आलम कॉम्प्लेक्स के एक कपड़े दुकान में भयानक आग लग गई आग लगने की वजह से दुकान के मालिक ऐनुल आलम जो उसी बिल्डिंग के ऊपर रहते थे उनकी मौत की भी खबर सामने आई है
आग के पीछे के कारण की पुष्टि अब तक नहीं हो पाई है वहीं कुछ लोगों का कहना है की आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है आपको बता दूं कि जिस बिल्डिंग में दुकान था दुकान के मालिक उसी बिल्डिंग में रहते थे और अपनी गाड़ियों को दुकान के अंदर ही रात के वक्त पार्क करते थे
आग लगने के कारण दुकान के सारे माल और तीन दो पहिया वाहन पूरी तरह से जलकर राख हो गया है