JAC Jharkhand Board 10th Result 2025 घोषित : 91.71% छात्र हुए पास, यहां देखें डायरेक्ट लिंक और करें मार्कशीट डाउनलोड…
झारखंड: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) ने 27 मई 2025 को कक्षा 10वीं (मैट्रिक) का रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। इस वर्ष कुल 91.71% छात्र सफल हुए हैं। झारखंड बोर्ड 10वीं की परीक्षा 11 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थी जिसमें कुल 4,31,488 छात्रों ने परीक्षा दी और 3,95,755 छात्र पास हुए हैं।
इस बार के परीक्षा परिणाम में डिवीजन वाइज आंकड़े इस प्रकार हैं…फर्स्ट डिवीजन : 2,21,040 छात्रसेकेंड डिवीजन : 1,57,194 छात्रथर्ड डिवीजन : 17,521 छात्रJAC 10वीं रिजल्ट 2025 ऐसे करें चेक :विद्यार्थी अपना रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके रोल कोड और रोल नंबर की मदद से देख सकते हैं।
रिजल्ट चेक करने के लिए डायरेक्ट लिंक:1. JAC की
आधिकारिक वेबसाइट: https://jac.jharkhand.gov.in.
रिजल्ट पोर्टल –https://jacresults.com. डिजीलॉकर पोर्टल:
https://results.digilocker.gov.inरिजल्ट कैसे चेक करें?
1. ऊपर दिए गए किसी भी लिंक पर क्लिक करें
2. अपना रोल कोड और रोल नंबर दर्ज करें
3. “सबमिट” या “View Result” बटन पर क्लिक करें
4. आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखेगी, जिसे आप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैंपिछले वर्ष की तुलना में सुधारपिछले वर्ष झारखंड बोर्ड 10वीं का पास प्रतिशत 90.39% था जबकि इस बार 91.71% छात्रों ने सफलता प्राप्त की है।