IMG 20240726 WA0075

जमशेदपुर में थाना प्रभारी समेत पुलिस अधीक्षक और कई अधिकारियों एवं पदाधिकारियों के साथ मासिक अपराध को लेकर की गई समीक्षात्मक बैठक

खबर को शेयर करें
IMG 20240726 WA0079

जमशेदपुर में वरीय पुलिस अधीक्षक, पुलिस उपाधीक्षक, अंचल निरीक्षक, थाना प्रभारी एवं शाखा प्रभारियों एवं ग्रामीणों के साथ मासिक अपराध को लेकर समीक्षात्मक बैठक किया गया। इस दौरान कई बिंदुओं एवं मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया।

IMG 20240726 WA0078

इस दौरान सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्र में ड्रग्स पेडलर के विरुद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए और दो पहिया वाहन चालकों को वाहन पार्किंग स्थल में पार करने एवं वाहन में डबल लॉक लगाने हेतु थाना प्रभारी को लोगों को जागरूक करने के निर्देश दिए गए। एंटी व्हीकल थेफ्ट, एंटी स्नैचिंग, एंटी गृहभेदन, एवम एंटी मादक द्रव्य तस्करी की टीम गठित कर अभियान चला कर अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए।

IMG 20240726 WA0077

वहीं सड़क पर हुई दुर्घटना को iRAD/eDAR APP में 2 दिनों के अंदर प्रविष्टि करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी थाना प्रभारी को यह निर्देश दिया गया कि वह समय बदल बदल कर वाहन चेकिंग करें और नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करें। इसके साथ ही वारंट इश्तिहार या कुर्की के मामले में समय को बिना व्यर्थ गवाएं जल्द से जल्द निष्पादन हेतु एक टीम का गठन किया जाए। बैठक में NDPS कांडो के अभियुक्तों के विरुद्ध PITएनडीपीएस / निगरानी प्रस्ताव खोलने हेतु प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया। साथ ही सभी सभी थाना प्रभारियों को आदेश दिया गया की पोक्सो एक्ट से संबंधित सभी काण्डों को 60 दिन के अन्दर निष्पादित करना सुनिश्चित करें।

IMG 20240726 WA0076

इस दौरान वैसे अपराधकर्मी जिनके विरूद्ध 02 से अधिक संगीन काण्ड दर्ज हो उनके खिलाफ त्वरित और कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। साथ ही यह भी निर्देश दिया गया कि पासपोर्ट का सत्यापन 5 दिन के अंदर पूर्ण कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया जाए साथ ही किसी भी परिस्थिति में पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर आवेदनकर्ता को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाए। साथ ही Emergency Response Support System 112 के तहत प्राप्त शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित पदाधिकारी को 30 मिनट के अंदर Respond करने हेतु निर्देशित किया गया।

इस दौरान बैठक के अंतिम चरण में जून माह के प्रतिवेदन की तुलना में 80% अधिक निष्पादन करने के लिए पुलिस निरीक्षक निरंजन कुमार, मानगो थाना प्रभारी को एवम माह जून में अनुसंधानकर्ता के रूप में जिला में सर्वाधिक 07 कांडो का निष्पादन करने के लिए महिला सहायक अवर निरीक्षक कमला कुमारी उरांव, सीतारामडेरा थाना को प्रशस्ति पत्र एवम 5000 रुपया नगद पुरष्कार से सम्मानित किया गया।