1000418450

Seraikela-Kharsawan: आदित्यपुर में सुधा डेयरी के पास से TATA Intra V-50 वाहन चोरी, शिकायत दर्ज || Video…

खबर को शेयर करें
1000418450

आदित्यपुर में से वाहन चोरी का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रोशन कुमार की TATA Intra V-50 (वाहन संख्या JH05 DK 5226) चोरी हो गई है। 17 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे गाड़ी को सुधा डेयरी के पास खड़ी की गई थी ।

देखें वीडियो…

https://youtu.be/ihm1HyZDqUY

अगली सुबह जब गाड़ी के मालिक वापस पहुंचे तो गाड़ी अपने स्थान पर मौजूद नहीं थी। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पीड़ित ने मोबाइल के GPS के जरिए वाहन की लोकेशन पता करने की कोशिश की जिसमें अंतिम लोकेशन करीब 2 किलोमीटर दूर दिखाई दी लेकिन वहां पहुंचने पर भी गाड़ी नहीं मिली।

इससे यह स्पष्ट होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहन की चोरी की गई है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज करने और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।