Seraikela-Kharsawan: आदित्यपुर में सुधा डेयरी के पास से TATA Intra V-50 वाहन चोरी, शिकायत दर्ज || Video…

आदित्यपुर में से वाहन चोरी का एक मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रोशन कुमार की TATA Intra V-50 (वाहन संख्या JH05 DK 5226) चोरी हो गई है। 17 दिसंबर की रात करीब 9:30 बजे गाड़ी को सुधा डेयरी के पास खड़ी की गई थी ।
देखें वीडियो…
अगली सुबह जब गाड़ी के मालिक वापस पहुंचे तो गाड़ी अपने स्थान पर मौजूद नहीं थी। इसके बाद उन्होंने आसपास के लोगों से पूछताछ की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पीड़ित ने मोबाइल के GPS के जरिए वाहन की लोकेशन पता करने की कोशिश की जिसमें अंतिम लोकेशन करीब 2 किलोमीटर दूर दिखाई दी लेकिन वहां पहुंचने पर भी गाड़ी नहीं मिली।
इससे यह स्पष्ट होता है कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा वाहन की चोरी की गई है। पीड़ित ने थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज करने और जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

