1000300728

जमशेदपुर के मानगो-डिमना रोड क्षेत्र में कल कुछ घंटों तक गुल रहेगी बिजली…

खबर को शेयर करें
1000300728
Oplus_131072

मानगो डिमना रोड स्थित विद्युत आपूर्ति अवर प्रमण्डल की ओर से झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड की एक प्रेस रिलीज जारी की गई है। जिसमें बताया गया है कि कल शनिवार 13 सितंबर को कुछ घंटों के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। यह शटडाउन डिमना पावर सब-स्टेशन से लिया जाएगा।

सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बालीगुमा फीडर और डिमना फीडर प्रभावित रहेंगे। इस दौरान डिमना चौक, बालीगुमा बस्ती, सुकना बस्ती, संकोसाई, मून सिटी, टीचर्स कॉलोनी और संजय पथ क्षेत्र में बिजली नहीं रहेगी।

वहीं दुपहर 1 बजे से 3 बजे तक R.E. फीडर बंद रहेगा जिससे भिलाई पहाड़ी, NH-33, पीपला, पलासबोनी, नरगा और हिराचुनी ग्रामीण क्षेत्र प्रभावित होंगे।

कंपनी ने बताया कि बिजली कटौती रखरखाव के लिए की जा रही है। कल लाइन ठीक करने, पेड़ों की छंटाई और नई केबल बिछाने का काम होगा। इसलिए कुछ घंटों तक बिजली बंद रखनी पड़ेगी।