1000290157

पूर्वी सिंहभूम : 20 गांवों को जोड़ने वाली कलीकापुर-मानहाड़ा सड़क तालाब में तब्दील, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन…

खबर को शेयर करें
1000290157

Jamshedpur news : पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका प्रखंड में विकास के तमाम दावों की पोल खुलती नजर आ रही है। कलीकापुर बाजार से मानहाड़ा होते हुए साई-सेरेंगडीह तक जाने वाली करीब 5 किलोमीटर लंबी सड़क पिछले 10 सालों से जर्जर हालत में पड़ी है। बारिश के दिनों में यह सड़क तालाब का रूप ले लेती है, जिससे यहां से गुजरना ग्रामीणों के लिए खतरे से खाली नहीं है।

इस सड़क से होकर चंदनपुर, मानहाड़ा, कलिकापुर, सेरेंगडीह, डोकरसाईं, ग्वालकाटा, जुड़ी, हितबासा, पोड़ातेंतला, तिलाईडीह और तुरकुडीह समेत 20 गांवों के लोग आवाजाही करते हैं। सड़क खराब होने से एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि इसके कारण कई गंभीर मरीज और तीन गर्भवती महिलाएं समय पर इलाज न मिलने से अपनी जान गंवा चुकी हैं।

ग्रामीण पिंटू भकत, निरुपम भकत, रमई हेंब्रम, शिशु भकत और स्थानीय महिलाओं ने बताया कि लंबे समय से आवेदन देने के बावजूद सड़क का निर्माण नहीं कराया गया। इससे नाराज होकर ग्रामीणों ने तालाबनुमा सड़क पर उतरकर जोरदार प्रदर्शन किया और प्रशासन से अविलंब सड़क निर्माण की मांग की।