IMG 20250630 WA0041
|

आज़ाद समाज पार्टी ने कपाली ओपी प्रभारी से औपचारिक मुलाकात कर दी शुभकामनाएं, क्षेत्रीय समस्याओं पर हुई चर्चा…

खबर को शेयर करें
IMG 20250630 WA0041

Seraikela-Kharsawan : सोमवार 30 जून को आज़ाद समाज पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल ने सरायकेला-खरसावां जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज़ अहमद के नेतृत्व में कपाली ओपी के नवपदस्थापित प्रभारी से औपचारिक शिष्टाचार मुलाक़ात की। इस अवसर पर पार्टी प्रतिनिधियों ने उन्हें नई जिम्मेदारी सँभालने पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं।

1000211214

प्रतिनिधिमंडल की ओर से संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर की तस्वीर भेंट कर ओपी प्रभारी को सम्मानित भी किया गया। मुलाक़ात के दौरान कपाली क्षेत्र में नशे की बढ़ती प्रवृत्ति, जलजमाव की समस्या और आमजन की सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई। ओपी प्रभारी ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए प्रशासनिक स्तर पर हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

1000211220

यह मुलाक़ात सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई जिसमें क्षेत्र की बेहतरी के लिए मिलकर कार्य करने का संकल्प दोहराया गया।

1000211214 1

इस अवसर पर पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारी जैसे प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद शाहिद रज़ा, जिला अध्यक्ष मोहम्मद एजाज अहमद, सरायकेला प्रभारी मोहम्मद फैयाज़ आलम, ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी मोहम्मद शमशेर, जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद सदरुद्दीन, जिला सचिव मोहम्मद शमीम अरशद, युवा जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद मुकीम तथा कार्यकर्ता मोहम्मद राशिद और मोहम्मद सलमान शामिल उपस्थित रहे।