1000206392

जमशेदपुर के मानगो की गलियों में इंसानियत हुई शर्मसार, 100 साल से भी अधिक एक बुज़ुर्ग महिला को सड़क पर छोड़ दिया गया बेसहारे…

खबर को शेयर करें
1000206392

Jamshedpur news: रविवार को जमशेदपुर के मानगो से एक ऐसी घटना सामने आई जिसने रिश्तों की हकीकत और समाज की संवेदनाओं पर सवाल खड़ा कर दिया। मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 12 में 100 साल से भी अधिक एक बुज़ुर्ग महिला को सड़क पर बेसहारा छोड़ दिया गया। वजह ये कि उनके बेटे का पहले ही निधन हो चुका है और वे अब तक अपने पोतों के साथ रह रही थीं। लेकिन अब पोते भी उन्हें अपनाने को तैयार नहीं हैं और इसी वजह से उन्हें घर से निकाल दिया गया।

1000206399

जब इस घटना की सूचना आजादनगर थाना को दी गई तब मौके पर पहुंची पुलिस की पीसीआर वैन ने बुज़ुर्ग महिला को मानगो के ही जवाहरनगर रोड नंबर 13 स्थित उनकी नातिन के घर में पहुंचाया।

1000206396

सच में कितना अजीब और दर्दनाक है यह सोच पाना भी कि इस ज़िंदगी में एक वक्त ऐसा भी आता है जब अपने ही अपनाने से इनकार कर देते हैं।