IMG 20250619 173619

15 जून को चांडिल डैम में अल-कबीर कॉलेज के छात्र साहिल की डूबने की घटना ने लिया नया मोड़, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका…

खबर को शेयर करें
IMG 20250619 173619

Jharkhand/Jamshedpur news : 15 जून को चांडिल डैम में अल-कबीर कॉलेज के छात्र मोहम्मद साहिल की डूबने से हुई मौत अब एक हादसा भर नहीं लग रही। इस मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। गुरुवार को साहिल के परिजनों ने चांडिल थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें उसके साथ गए अन्य छात्रों पर हत्या का आरोप लगाया गया है।

1000204617

मृतक के पिता मोहम्मद आज़ाद जो कि बरकाकाना दुगरी बस्ती (रामगढ़ जिला) के निवासी हैं का कहना है कि उनका बेटा अच्छा तैराक था और उसे डूबना असंभव जैसा है। उनका कहना है कि साहिल डैम पर अपने 8 से 9 दोस्तों के साथ गया था लेकिन केवल उसी की डूबने से मौत होना कई सवाल खड़े करता है।

1000204647

परिजनों ने आरोप लगाया कि घटना के बाद जिस छात्र ने परिवार को फोन कर सूचना दी उसने पहले तो बात को टालमटोल किया और गुमराह करता रहा। समय पर सही जानकारी न मिलने की वजह से शायद साहिल की जान नहीं बचाई जा सकी।

1000204668

साहिल के पिता ने यह भी बताया कि शाम करीब 6 बजे जब उन्होंने साहिल के एक दोस्त को फोन किया तो उसने कहा कि “साहिल बाहर गया है”। जबकि परिवार को यह जानकारी थी कि वो भी साहिल के साथ ही डैम पर गया हुआ था। इससे गुमराह करने का संदेह और भी गहरा हो गया है।

1000204669

परिवार वालों का मानना है कि डैम में नहाने के दौरान किसी बात पर झगड़ा हुआ हो सकता है और जानबूझकर साहिल को डुबो दिया गया। उनका तर्क है कि जो लड़का तैराकी जानता हो उसका अचानक डूब जाना सामान्य घटना नहीं हो सकती।

परिजनों ने पुलिस से गहन जांच और अन्य छात्रों से पूछताछ की मांग की है ताकि सच सामने आ सके। उन्होंने उम्मीद जताई है कि पुलिस निष्पक्षता से काम करेगी और दोषियों को सख्त सजा दिलाएगी।

1000204649

गौरतलब है कि साहिल अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और कॉलेज के दौरान वह दोस्तों के साथ लॉज में रहकर पढ़ाई करता था। रविवार को वह दोस्तों के साथ घूमने के लिए चांडिल डैम गया था जहां यह दर्दनाक घटना घटी। अब परिवार बस यही चाहता है कि उनके बेटे को इंसाफ मिले और सच्चाई सबके सामने आए।