सऊदी अरब ने लॉन्च किया खजूर से बना “मिलाफ कोला”, हेल्दी ड्रिंक का नया अनुभव

सऊदी अरब ने दुनिया में पहली बार खजूर से बना कोल्ड ड्रिंक लॉन्च किया है, जिसे ‘मिलाफ कोला’ नाम दिया गया है। यह पेय न केवल स्वाद में खास है, बल्कि यह हेल्दी लाइफस्टाइल और सतत विकास के प्रति सऊदी अरब की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। खजूर, जो सऊदी संस्कृति और खानपान का अभिन्न हिस्सा है, अब सिर्फ पारंपरिक खाद्य पदार्थों तक सीमित नहीं रहा। ‘मिलाफ कोला’ इसका बेहतरीन उदाहरण है, जो पोषण से भरपूर है और फाइबर, विटामिन व खनिजों से समृद्ध है।
#SaudiArabia #MilafCola #Dates #ColdDrinks #HealthyLifestyle #SustainableDevelopment
By Mohammad Zaid Rahman for Azad Reporter Jamshedpur


