उमराह पर जाने के लिए अब मेनिनजाइटिस वैक्सीन लेने की जरूरत नहीं, सऊदी अरब ने नियम में किया बदलाव
Umrah News:- कुछ दिनों पहले सऊदी गवर्नमेंट ने यह अनिवार्य किया था कि जो भी बाहर मुल्क से उमरा के लिए सऊदी अरब आएंगे उन्हें मेनिनजाइटिस वैक्सीन लेना अनिवार्य है यह नियम 1 फरवरी से लागू किया गया था लेकिन अब इसमें एक बार फिर सऊदी गवर्नमेंट ने बदलाव किया है। GACA ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह सूचना आम पब्लिक तक पहुंचाई है कि अब उमराह के लिए मेनिनजाइटिस वैक्सीन लेना अनिवार्य नहीं है