InShot 20250207 110329981

उमराह पर जाने के लिए अब मेनिनजाइटिस वैक्सीन लेने की जरूरत नहीं, सऊदी अरब ने नियम में किया बदलाव

खबर को शेयर करें

Umrah News:- कुछ दिनों पहले सऊदी गवर्नमेंट ने यह अनिवार्य किया था कि जो भी बाहर मुल्क से उमरा के लिए सऊदी अरब आएंगे उन्हें मेनिनजाइटिस वैक्सीन लेना अनिवार्य है यह नियम 1 फरवरी से लागू किया गया था लेकिन अब इसमें एक बार फिर सऊदी गवर्नमेंट ने बदलाव किया है। GACA ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह सूचना आम पब्लिक तक पहुंचाई है कि अब उमराह के लिए मेनिनजाइटिस वैक्सीन लेना अनिवार्य नहीं है