1000214010

भारत ही नहीं, अब अमेरिका में भी बारिश का कहर!! टेक्सस में बाढ़ से 24 की मौत, 20 से ज्यादा बच्चे लापता…

खबर को शेयर करें
1000214010

Azad Reporter desk: अभी तक भारत में हो रही भारी बारिश से लोग परेशान थे लेकिन अब अमेरिका के टेक्सस राज्य में भी बारिश ने तबाही मचा दी है। भारी बारिश के बाद गुआदालूपे नदी में आई भीषण बाढ़ की वजह से अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है। सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि एक समर कैंप में शामिल 20 से ज्यादा बच्चे लापता हैं।

केर काउंटी के शेरिफ लैरी लेथा ने बताया कि पहले मृतकों की संख्या 13 थी जो अब बढ़कर 24 हो गई है। बच्चों को ढूंढने के लिए हेलिकॉप्टर, ड्रोन और सैकड़ों बचावकर्मियों की टीम जुटी हुई है।

गवर्नर ग्रेग एबॉट ने बाढ़ का एक वीडियो शेयर किया जिसमें देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर से लोगों को बचाया जा रहा है। वहीं पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बाढ़ को “भयंकर और चौंकाने वाली” बताया है।

लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने जानकारी दी कि सिर्फ 45 मिनट में गुआदालूपे नदी का जलस्तर 26 फीट (करीब 8 मीटर) बढ़ गया। इसी दौरान कैंप मिस्टिक से करीब 23 लड़कियां लापता हो गईं। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि इसका मतलब यह नहीं कि वे सभी डूब गई हैं हो सकता है वो कहीं सुरक्षित हों लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा हो।

कैंप में कुल 750 बच्चे थे जिनमें से ज्यादातर सुरक्षित बताए गए हैं। लेकिन बारिश के बाद रास्ते बंद हो जाने से बचाव दल को पहुंचने में दिक्कत आई। अब बचावकर्मी कैंप में पहुंच चुके हैं और राहत कार्य जारी है।

अब तक 237 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है जिनमें से 167 को हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।