IMG 20240120 WA0013

सानिया मिर्जा के साथ अलग होने के खबर के बीच, शोएब मलिक ने किया तीसरा निकाह।

खबर को शेयर करें

पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने अपने X हैंडल पर आज अपनी तीसरे निकाह की खबर सबके सामने रखी है। शोएब मलिक ने भारत की मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा से 2010 में निकाह किया था और कुछ महीने पहले से ही दोनों के बीच मन मुटाव की खबर सामने आ रही थी और दोनों के अलग होने की चर्चा भी थी अब इसी बीच शोएब मलिक ने अपने X हैंडल पर अपनी तीसरी निकाह की जानकारी सभी को दी है जिससे तूफान सा खड़ा हो गया है। शोएब मलिक ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से शादी की है। सना जावेद भी पहले से तलाकशुदा थी

खैर अब भी खबर पूरी तरह साफ नहीं है कि क्या सानिया मिर्जा और शोएब मलिक एक दूसरे से अलग हो गए हैं अब इस बड़ी खबर के बीच देखना है की सानिया मिर्जा की कोई प्रतिक्रिया सामने आती है या नहीं।