WhatsApp Image 2024 01 16 at 13.39.17

भारत के सुमित नगल ने रचा इतिहास,35 साल बाद किसी भारतीय ने किया ऐसा कारनामा

खबर को शेयर करें
भारत के सुमित नगल ने सीधे सेटों में वर्ल्ड नंबर 31 अलेक्जेंडर बुब्लिक को 6-4, 6-2, 7-6(5) को हराकर ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश किया। दूसरे दौर में उनका मुकाबला मैकेंजी मैक्डोनाल्ड और शांग जुनचेंग के विजेता से होगा। नगल ने ग्रैंड स्लैम में एक वरीयता प्राप्त खिलाड़ी को हराया और 1989 के ऑस्ट्रेलियन ओपन में रमेश कृष्णन के बाद ऐसा करने वाले पहले भारतीय बन गए।