Jamshedpur: सैयद तफज्जुल करीम के याद में खेलकूद व वाद विवाद प्रतियोगिता 21 से मानगो में
जमशेदपुर : मानगो वेलफेयर मिशन की ओर से शिक्षाविद सैयद तफज्जुल करीम की पुण्य तिथि के अवसर पर मानगो क्षेत्र में खेलकूद प्रतियोगिता व अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. गुरुवार को जवानहरनगर रोड-12 में आयोजित एक प्रेस वार्ता में मानगो वेलफेयर मिशन के अध्यक्ष डॉ अफरोज शकील ने बताया कि सैयद तफज्जुल करीम की याद में हर वर्ष मानगो में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं. लेकिन इस वर्ष सात दिनों तक अलग-अलग तरह के कार्यक्रम होंगे. इसमें खेल गतिविधि, चित्रांकन, क्विज, इस्लामिक क्विज, वाद विवाद, लेखन व भाषण प्रतियोगिता होगा. अगले सात दिनों तक मानगो के जाकिनगर, आजानगर, कपाली और ओल्ड पुरुलिया रोड में एक-एक कार्यक्रम होंगे. वहीं सभी विजेताओं को सामूहिक रूप से 30 जनवरी को सम्मानित किया जायेगा. प्रेस वार्ता में मौजूद मो ताहिर हुसैन ने बताया उक्त प्रतियोगिताओं में बालक व बालिका सभी हिस्सा लेंगे. मौके पर रफत आरा व अन्य लोग भी मौजूद थे.