1000206741

ऋषभ पंत ने रचा इतिहास, धोनी के बाद टेस्ट में 150 कैच पूरे करने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर बने…

खबर को शेयर करें
1000206741

Azad Reporter desk: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने बड़ा कारनामा कर दिखाया है। पहली पारी में शानदार शतक जड़ने के बाद अब उन्होंने विकेट के पीछे भी इतिहास रच दिया है। पंत टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पूरे करने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर बन गए हैं।

इस खास सूची में पंत से पहले सिर्फ एमएस धोनी (256 कैच) और सैयद किरमानी (160 कैच) शामिल थे। अब पंत भी इस क्लब का हिस्सा बन गए हैं जिनके नाम अब 151 टेस्ट कैच हो गए हैं।

तीसरे दिन के पहले सेशन में पंत ने दो शानदार कैच पकड़े एक बेन स्टोक्स का और दूसरा ओली पोप का जिससे उन्हें यह उपलब्धि हासिल हुई। इंग्लैंड ने पहले सेशन में तेजी से रन बनाए लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने दो अहम विकेट चटकाए।

टेस्ट में सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले भारतीय विकेटकीपर—
•MS Dhoni: 256 catches
•Syed Kirmani: 160 catches
•Rishabh Pant: 151 catches
•Kiran More: 110 catches
•Nayan Mongia: 99 catches

ऋषभ पंत को हाल ही में टेस्ट टीम का उपकप्तान बनाया गया है और वह बल्ले और विकेट दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।