Jamshedpur Al Ammara School Annual Sports:- मानगो अल अम्मारह पब्लिक स्कूल के 10वे वार्षिक खेलकूद का हुआ आयोजन, बतौर मुख्य अतिथि अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल कोच हसन इमाम मलिक रहे मौजूद।
Al Ammara School Annual Sports:- आज मानगो रोड नंबर 9 स्थित अल अम्म्राह पब्लिक स्कूल के दसवें वार्षिक खेल कूद का आयोजन मानगो के ईदगाह मैदान में किया गया। स्कूल में पढ़ रहे नर्सरी से कक्षा 8 तक के बच्चों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

आज के वार्षिक खेल कूद में मुख्य अतिथि के रूप में अंतर्राष्ट्रीय हैंडबॉल कोच एवं टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के हसन इमाम मलिक एवं टाटा स्टील फुटबॉल ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य कोच अख्तर इमाम मलिक और गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में आज़ाद रिपोर्टर के डायरेक्टर अंसार हुसैन मौजूद थे।

खेलकूद कार्यक्रम का उद्घाटन बैलून उड़ाकर मुख्य अतिथि के रूप में आए अख्तर इमाम मलिक ने किया
आज के इस वार्षिक खेलकूद में मुख्य रूप से बॉल बैलेंसिंग,जलेबी रेस, बैडमिंटन, 200 मीटर रेस एवं 500 मीटर रेस जैसी प्रतियोगिताएं शामिल थी.

बच्चों के उत्साह और जज्बे को देखकर मुख्य अतिथि काफी खुश और प्रभावित नजर आए। हसन इमाम मलिक ने तमाम लोगों से गुजारिश करते हुए कहा की आप अपने बच्चों को पढ़ाई के साथ खेल के क्षेत्र में भी आगे करें और अपने बच्चों को जेआरडी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में भेज कर प्रॉपर ट्रेनिंग करवाएं, अगर एडमिशन की प्रक्रिया में कोई दिक्कत आती है तो वह उनसे संपर्क कर सकते है।

खेलकूद कार्यक्रम को कामयाब बनाने में स्कूल के चेयरमैन परवेज़ आलम डायरेक्टर इश्तियाक उद्दीन सीनियर कोऑर्डिनेटर जीशान अफरीदी स्कूल की प्रिंसिपल जेबा तबस्सुम समेत सभी टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ का योगदान रहा।
