1000210744
|

क्रिकेट पिच पर six मारते ही आया हार्ट अटैक, कुछ ही मिनटों में चली गई जान…

खबर को शेयर करें
1000210744

Azad Reporter desk: पंजाब के फिरोजपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां क्रिकेट मैच के दौरान एक खिलाड़ी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा तब हुआ जब खिलाड़ी ने एक जोरदार six मारा और उसके तुरंत बाद जमीन पर बैठ गया। देखते ही देखते वह बेहोश हो गया और फिर वहीं पिच पर गिर पड़ा।

घटना फिरोजपुर के DAV स्कूल ग्राउंड की है जहां हरजीत सिंह नामक युवक क्रिकेट मैच खेल रहा था। जैसे ही उसने एक शानदार छक्का लगाया वह घुटनों पर बैठ गया और अचानक बेहोश हो गया। अन्य खिलाड़ियों ने दौड़कर उसकी मदद करने की कोशिश की और तुरंत CPR देना शुरू किया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी हरजीत सिंह की मौत हो चुकी थी।

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर लोग बेहद भावुक हो रहे हैं।

यह कोई पहली बार नहीं है जब किसी खिलाड़ी की पिच पर हार्ट अटैक से जान गई हो। जून 2024 में मुंबई में भी एक 42 वर्षीय व्यक्ति की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से मौत हो गई थी। वहीं बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर तमीम इकबाल को भी एक मैच के दौरान दिल का दौरा पड़ा था लेकिन समय रहते इलाज मिलने से उनकी जान बच गई।

हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. नरेंद्र एन. सिंह बताते हैं कि आजकल हार्ट अटैक केवल उम्रदराज़ लोगों की ही समस्या नहीं रह गई है। युवाओं में भी इसके मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसकी मुख्य वजह है खराब जीवनशैली, असंतुलित खान-पान, तनाव और शारीरिक गतिविधियों की कमी।

40 साल से कम उम्र के लोग भी अब बड़ी संख्या में हार्ट अटैक की चपेट में आ रहे हैं। खासकर जो लोग मानसिक दबाव में रहते हैं या जो घंटों बैठकर काम करते हैं उनमें यह खतरा और अधिक होता है।

एक रिपोर्ट्स के अनुसार अगर हार्ट अटैक के शुरुआती लक्षण दिखते ही तुरंत CPR और आपातकालीन चिकित्सा मिल जाए तो व्यक्ति की जान बचाई जा सकती है। लेकिन दुर्भाग्यवश 90% मामलों में समय की कमी या जानकारी के अभाव के कारण यह संभव नहीं हो पाता।

इसलिए जरूरी है कि हर व्यक्ति CPR देने की बुनियादी जानकारी रखे। अगर किसी को सीने में तेज दर्द, जकड़न, कंधे या जबड़े में दर्द, चक्कर या बेचैनी महसूस हो, तो इसे नजरअंदाज न करें। तुरंत CPR दें और नजदीकी अस्पताल लेकर जाएं।