ASIA CUP BEGINS!! भारत ने UAE को 9 विकेट से हराकर दर्ज की धमाकेदार जीत…

Azad Reporter desk: कुलदीप यादव और शिवम दुबे की घातक गेंदबाज़ी के बाद अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के शानदार प्रदर्शन की बदौलत भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में विजयी आगाज़ किया। पहले मैच में भारत ने UAE को महज 27 गेंदों में 9 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी यूएई की टीम की शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन जसप्रीत बुमराह ने चौथे ओवर में अलीशान शराफू (22 रन) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद भारतीय गेंदबाज़ों ने एक के बाद एक विकेट झटकते हुए पूरी यूएई टीम को मात्र 31 रन पर समेट दिया। कप्तान मुहम्मद वसीम (19 रन) के अलावा कोई बल्लेबाज़ दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
भारत की ओर से 14 महीने बाद टी20 इंटरनेशनल में लौटे कुलदीप यादव ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 7 रन देकर 4 विकेट झटके। शिवम दुबे ने भी 2 ओवर में 3 विकेट हासिल किए जबकि बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को 1-1 सफलता मिली।
58 रन के आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में ही मैच अपने नाम कर लिया। ओपनर अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर 30 रन बनाए, जिसमें 2 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। शुभमन गिल ने 9 गेंदों पर नाबाद 20 रन की पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी 2 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद लौटे।
भारत की यह जीत 93 गेंद शेष रहते आई। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 14 सितंबर को पाकिस्तान से होगा।


