विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे करियर खत्म? BCCI ने तोड़ी चुप्पी बताई पूरी सच्चाई…

Azad Reporter desk: भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे करियर को लेकर इन दिनों खूब चर्चा हो रही है। दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है लेकिन अब वनडे क्रिकेट को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं कि शायद उनका अंतरराष्ट्रीय वनडे करियर जल्द खत्म होने वाला है।
हालांकि BCCI (भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड) ने इन अटकलों को जल्दबाजी बताते हुए साफ किया है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे को दोनों खिलाड़ियों की विदाई सीरीज कहना सही नहीं होगा। बोर्ड ने कहा है कि अभी उनके वनडे भविष्य पर कोई अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और फिलहाल टीम का पूरा ध्यान आगामी एशिया कप और अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप की तैयारियों पर है।
दरअसल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद अब टीम इंडिया को एशिया कप तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेलना है। इसी बीच कोहली और रोहित के वनडे करियर को लेकर चर्चा तेज हो गई थी। दैनिक जागरण के खेल संपादक ने संकेत दिया था कि ऑस्ट्रेलिया के दौरे में यह संभव है कि दोनों खिलाड़ी वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दें।
इसके साथ ही खबर है कि अगर दोनों खिलाड़ी 2027 में होने वाले विश्व कप तक खेलना चाहते हैं तो उन्हें घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लेना होगा। बिना घरेलू क्रिकेट खेले उनका चयन करना मुश्किल हो सकता है।
इसलिए फिलहाल यह कहना जल्दबाजी होगी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का वनडे करियर खत्म हो गया है। BCCI ने भी साफ किया है कि बोर्ड की नजरें टीम के आगामी टूर्नामेंट्स पर हैं और भविष्य के फैसले समय आने पर लिए जाएंगे।


