चांडिल डैम के पास स्थित शराब दुकान हटाने की मांग पर ग्रामीणों का जोरदार प्रदर्शन…

Seraikela-Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल डैम स्थित सरकारी शराब दुकान को हटाने की मांग जोर पकड़ गई है। बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं और ग्रामीण दुकान के सामने धरना देकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब दुकान घनी आबादी वाले इलाके में स्थित है जहां मंदिर और स्कूल भी हैं। इसके कारण आए दिन माहौल खराब होता है और लोग परेशान रहते हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान खुलने के बाद से इलाके में असामाजिक तत्वों की गतिविधियाँ बढ़ गई हैं।
ग्रामीणों की मांग है कि शराब दुकान को डैम रोड से हटाकर किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित किया जाए। इससे पहले भी स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था जिसके बाद प्रशासन ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि उनकी मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। अब यह देखना बाकी है कि प्रशासन इस मुद्दे पर क्या कार्रवाई करता है।

