1000295567

आदित्यपुर में अवैध वसूली को लेकर ग्रामीणों ने थाने में दर्ज कराई शिकायत…

खबर को शेयर करें
1000295567

Jharkhand: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के ग्राम आनंदपुर (वनडीह) वार्ड नंबर 1 के ग्रामीणों ने सोमवार को अवैध वसूली से परेशान होकर आदित्यपुर थाना पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। ग्रामीणों का आरोप है कि गांव के कुछ युवक मंदिर निर्माण के नाम पर प्रत्येक परिवार से 5000 रुपये की रंगदारी मांग रहे हैं।

शिकायत में प्रकाश चालक, सुखीगम चालक, मोहन सरदार और लकरबीचरण सरदार के नाम शामिल हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकांश परिवार गरीब हैं और इतनी बड़ी रकम देना उनके लिए संभव नहीं है। जब ग्रामीणों ने अवैध वसूली का विरोध किया तो आरोपियों ने उनके साथ मारपीट की रास्ता रोका, बिजली कनेक्शन काटने की धमकी दी और जान से मारने तक की बात कही।

शिकायत दर्ज कराने पहुंचे 100 से अधिक पुरुष और महिला ग्रामीणों ने थाना प्रभारी से मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की। वहीं आरोपियों की ओर से भी थाना में शिकायत दर्ज कराई गई है जिसमें कहा गया कि मंदिर निर्माण के लिए चंदा इकट्ठा करना रंगदारी नहीं है।

आदित्यपुर थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कानून के अनुसार कार्रवाई की जाएगी और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी।