1000272207

चांडिल में ग्रामीणों का जमीन बचाने के लिए संघर्ष, भू-माफियाओं को खदेड़ा…

खबर को शेयर करें
1000272207

Seraikela News: सरायकेला जिले के चांडिल अनुमंडल के आसनबनी पंचायत में ग्रामीणों ने भू-माफियाओं की साजिश नाकाम कर दी। सोमवार को भू-माफियाओं ने पहाड़िया आदिम जनजाति की रैयती जमीन और पारंपरिक जातांल पूजा स्थल पर कब्जा करने की कोशिश की थी।

मंगलवार को आक्रोशित ग्रामीण पारंपरिक हथियारों के साथ मौके पर पहुंचे और कंक्रीट की बनी बाउंड्री व कंटीले तार की बाड़ उखाड़ फेंकी। उन्होंने अतिक्रमणकारियों को खदेड़ते हुए साफ कह दिया कि “जान दे देंगे लेकिन जमीन और आस्था से समझौता नहीं करेंगे।”

ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन करोड़ों रुपये की है और वर्ष 1964-65 के सर्वे-सेटलमेंट मुकदमे में अदालत ने इस भूमि का मालिकाना हक पहाड़िया परिवार को दिया था। इसके बावजूद भू-माफिया फर्जी कागजात बनाकर कब्जे की कोशिश कर रहे हैं।

ग्रामीणों ने एपेक्स कंपनी पर भी अवैध कब्जे का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि सत्ता पक्ष से जुड़े दबंग और असामाजिक तत्व पंचायत भवन के सामने दहशत फैलाते हैं।

आदिवासी समुदाय का आरोप है कि सरकार विलुप्त होती जनजातियों की सुरक्षा की बात तो करती है लेकिन प्रशासन की लापरवाही से भू-माफिया हावी हो रहे हैं। ग्रामीणों ने ऐलान किया कि वे न्याय के लिए अब उच्च न्यायालय तक जाएंगे।