1000300237

सरायकेला में वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, 10 गिरफ्तार और 4 नाबालिग निरुद्ध, 17 बाइक व पिकअप बरामद…

खबर को शेयर करें
1000300237

Seraikela-Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले में सक्रिय दो वाहन चोर गिरोहों का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 10 अपराधियों को गिरफ्तार किया है जबकि 4 नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। इनके पास से 17 चोरी की मोटरसाइकिल और एक पिकअप वैन बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पहला मामला आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है। यहां टाटा-कांड्रा मेन रोड स्थित लाल बिल्डिंग से दो संदिग्ध युवकों को पकड़ा गया। पूछताछ में उन्होंने कई बाइक चोरी की घटनाओं की बात कबूल की। उनकी निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल और एक पिकअप वैन बरामद हुई। इसके अलावा छह अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया।

दूसरा मामला कुचाई थाना क्षेत्र का है। गुप्त सूचना पर गोपीडीह चौक के पास वाहन जांच के दौरान चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ छह संदिग्ध पकड़े गए। इनमें से दो को गिरफ्तार और चार नाबालिगों को निरुद्ध किया गया। जांच में आरोपियों ने सात और बाइक चोरी कर छिपाने की बात स्वीकार की।

SP ने बताया कि यह कार्रवाई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और थाना प्रभारियों के नेतृत्व में की गई। बरामद वाहनों और आरोपियों की सूची सार्वजनिक की गई है।