कांड्रा में घर से दो मोबाइल चोरी, पुलिस जांच में जुटी…

Seraikela-Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा थाना क्षेत्र के कंचन पाड़ा में चोरी की घटना ने स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। बीती रात सुभाष मंडल के घर में चोर घुस आए और अंधेरे का फायदा उठाकर दो मोबाइल फोन चोरी कर ले गए।
घटना उस समय हुई जब परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे। सुभाष मंडल ने बताया कि कुछ दिन पहले भी उनके घर से करीब 5 हजार रुपये की चोरी हुई थी लेकिन इसकी लिखित शिकायत पुलिस में दर्ज नहीं कराई गई थी।
ग्रामीणों के अनुसार हाल के दिनों में कांड्रा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इससे पहले साधन महांती की दुकान और छूटू गोराई के घर में भी चोरी की वारदात हो चुकी है। इससे ग्रामीणों में आक्रोश और चिंता का माहौल है।
फिलहाल इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। हालांकि खबर लिखे जाने तक पीड़ित द्वारा कांड्रा थाना में औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई गई थी।
गौरतलब है कि इस घटना से एक दिन पहले ही सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली में भी इसी तरह की चोरी की दो वारदातें सामने आ चुकी हैं।

