सरायकेला में भारी बारिश का खतरा बढ़ा, डीसी ने सभी अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश…

Jharkhand: सरायकेला-खरसावां ज़िले में लगातार हो रही रुक-रुक कर बारिश और मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। संभावित आपदा की आशंका को ध्यान में रखते हुए उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह ने जिले के सभी कार्यपालक और तकनीकी इकाइयों को तुरंत हाई अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। साथ ही राहत एवं पुनर्वास कार्यों के लिए समन्वित और सुनियोजित तैयारी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए गए हैं।
DC ने कहा है कि संवेदनशील क्षेत्रों की पहचान कर वहां त्वरित निगरानी शुरू की जाए। स्थानीय प्रशासनिक इकाइयों को पूरी तरह सतर्क रहने और सार्वजनिक जल स्रोतों की नियमित जांच करते हुए पेयजल की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
बारिश से फसलों और पशुधन को होने वाली क्षति को कम करने के लिए तकनीकी सहायता देने के निर्देश जारी किए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को भी अलर्ट मोड में रहने और किसी भी स्थिति से निपटने की तैयारी रखने के लिए कहा गया है।
DC ने आपदा प्रबंधन के तहत समन्वय और नियंत्रण प्रणाली को मजबूत करने तथा राहत और पुनर्वास कार्यों की पूर्व तैयारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। इस संबंध में अपर उपायुक्त को जिला स्तरीय समन्वयक नियुक्त किया गया है जो सभी विभागों के बीच सूचनाओं का त्वरित आदान-प्रदान और आवश्यक निर्णयों के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करेंगे।
अनुमंडल पदाधिकारियों और अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि जलस्तर में अप्रत्याशित वृद्धि होती है, तो 24×7 राहत और आपूर्ति केंद्र सक्रिय किए जाएं। साथ ही नागरिकों को सुरक्षित स्थलों तक स्थानांतरित करने की रणनीति पहले से तैयार रखी जाए।
प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि किसी भी आपदा से निपटने के लिए जिला पूरी तरह से तैयार है, लेकिन आम नागरिकों से भी सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।