1000426556
|

कपाली में दो दिन से लापता 14 वर्षीय MD Sabir का शव हुआ बरामद…

खबर को शेयर करें
1000426556

कपाली से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। इस्लामनगर वार्ड संख्या 13 में दो दिन से लापता 14 वर्षीय छात्र का शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक की पहचान MD Sabir के रूप में हुई है जो बावनगोड़ा कबीरिया स्कूल में आठवीं कक्षा का छात्र था।

परिजनों के मुताबिक MD Sabir बीते 25 दिसंबर से लापता था। इस मामले में 26 दिसंबर को बच्चे के पिता MD Samir ने थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज कराई थी लेकिन आरोप है कि शिकायत के बावजूद पुलिस की ओर से कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गई। शनिवार को अचानक बच्चे का शव कपाली के इस्लामनगर वार्ड संख्या 13 से बरामद हुआ, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा।

मृतक के पिता ने बताया कि परिवार की किसी से कोई रंजिश या दुश्मनी नहीं थी। उन्होंने कहा कि वे दोनों माता-पिता मेहनत कर अपने बेटे को पढ़ा-लिखा रहे थे और उसके उज्ज्वल भविष्य के सपने देख रहे थे लेकिन इस दर्दनाक घटना ने उन सभी सपनों को चकनाचूर कर दिया है।