कपाली पुलिस की सख्ती: नशाखोरी और अवैध गतिविधियों पर कसा शिकंजा…

Seraikela-Kharsawan news: सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी पुलिस ने नशाखोरी और अन्य अवैध गतिविधियों पर कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। डोबो पुलिया डैम के आसपास और अन्य जगहों पर शाम होते ही युवक शराब पीते और नशा करते पाए जाते हैं जिससे माहौल खराब होने के साथ सड़क दुर्घटनाओं की संख्या भी बढ़ रही है।
पुलिस ने ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का फैसला लिया है। इसके तहत विशेष अभियान चलाकर गश्त बढ़ाई जाएगी और नशाखोरी की शिकायत वाले स्थानों पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
कपाली ओपी प्रभारी ने लोगों से पुलिस का सहयोग करने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि इलाके में शांति और सुरक्षा बनाए रखना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है जिसमें आम जनता का सहयोग जरूरी है।

