1000268881

सरायकेला में वंदे भारत पर फिर पत्थरबाजी, ट्रेन का शीशा टूटा, नाबालिग पकड़ा गया…

खबर को शेयर करें
1000268881

Seraikela News: स्वतंत्रता दिवस के दिन एक बार फिर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। यह घटना गम्हरिया और सिनी रेलवे स्टेशन के बीच पोल संख्या 266/28 बालिगुमा के पास हुई। पत्थरबाजी से ट्रेन के सी-2 कोच का शीशा टूट गया।

सूचना मिलते ही RPF मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। जांच में एक नाबालिग को पकड़ा गया। पूछताछ में उसने बताया कि उसने खेल-खेल में ट्रेन पर पत्थर फेंक दिया था। RPF ने नाबालिग को हिरासत में लेकर चाईबासा रेलवे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे सरायकेला जुवेनाइल कोर्ट भेजा गया। बाद में अदालत ने उसे बेल बॉन्ड पर रिहा कर दिया।

यह घटना शुक्रवार यानी 15 अगस्त को शाम करीब 4 बजे की है। उस समय ट्रेन राउरकेला से हावड़ा की ओर जा रही थी।

सिनी RPF प्रभारी शैलेश चंद ने कहा कि रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन और सख्ती बरतेगा।