1000294746

Seraikela-Kharsawan: राजनगर में बड़ा सड़क हादसा! हाईवा से टकराई बाइक, दो युवक गंभीर…

खबर को शेयर करें
1000294746

Seraikela-Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के राजनगर थाना क्षेत्र के मुरुमडीह गांव के पास रविवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। यहां बाइक सवार युवक सड़क किनारे खड़े हाईवा के पिछले हिस्से से टकरा गए। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस की मदद से घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाईवा गाड़ी दिन से ही खराब अवस्था में सड़क किनारे खड़ी थी। उसका आगे का चक्का निकला हुआ था और पीछे की लाइटें भी नहीं जल रही थीं। अंधेरे में यह दिखाई नहीं देने के कारण बाइक सवार सीधे उससे टकरा गए।

बताया जा रहा है कि बाइक सवार राजनगर से चाईबासा की ओर जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।