Seraikela Kharsawan: कपाली में बिजली की समस्या को लेकर IHRC ने SDO को सौंपा ज्ञापन…

भारतीय मानवाधिकार परिषद (IHRC) के जिला अध्यक्ष शब्बीर अंसारी के नेतृत्व में शनिवार 13 सितंबर को कपाली में बिजली की समस्या को लेकर बिजली विभाग के SDO को ज्ञापन सौंपा गया।
इस मौके पर जिला संयोजक मोहम्मद शमशेर, जिला सचिव अमीरूल इस्लाम और समाजसेवी असलम अंसारी मौजूद थे। प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि कपाली के वार्ड संख्या 12 में ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने के तीन महीने बाद भी उसका सुचारू संचालन शुरू नहीं हो सका है। वहीं वार्ड संख्या 19 में बिजली के खंभों की कमी से लोग परेशान हैं।
इन समस्याओं के कारण स्थानीय लोगों को अपने दैनिक कार्यों में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। परिषद ने बिजली विभाग से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है।


