Seraikela-Kharsawan: चांडिल थाना क्षेत्र में स्वर्णरखा नदी से 45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद…

सरायकेला-खरसावां जिले के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत NH-33 किनारे कांदरबेड़ा स्थित स्वर्णरखा नदी से एक 45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया है। शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने नदी में महिला का शव तैरता देख इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलने पर चांडिल थाना प्रभारी डिल्सन बिरुवा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला सदर अस्पताल भेज दिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में महिला की मौत डूबने से होने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि शव पर किसी तरह के चोट या जख्म के निशान नहीं मिले हैं।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


