1000331143

Seraikela Kharsawan: कपाली में जर्जर बिजली की तार ने ली बेजुबान की जान…

खबर को शेयर करें
1000331143
Oplus_131072

जमशेदपुर से सटे कपाली बस्ती वार्ड नंबर 21 में मंगलवार दोपहर अचानक बिजली का जर्जर तार गिरने से एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई।थोड़ी देर पहले हुई हल्की बारिश के दौरान यहां एक पुराने पोल का बिजली का तार टूटकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान पानी पीने आई एक गाय तार की चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं पास से गुजर रहे राहगीर बाल-बाल बच गए।

गाय के मालिक आकाश चौधरी ने बिजली विभाग से शिकायत करने की कोशिश की लेकिन किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिली। उन्होंने इस नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग की है।

स्थानीय लोग इस घटना को लेकर काफी आक्रोशित हैं और बिजली विभाग से सुरक्षा और जिम्मेदारी की कार्रवाई की उम्मीद कर रहे हैं।