Seraikela: NGT की रोक के बावजूद सरायकेला में धड़ल्ले से हो रहा बालू का अवैध उठाव…

एनजीटी द्वारा 10 जून से 15 अक्टूबर तक पूरे देश में नदियों से बालू उठाव पर रोक लगाई गई है। इसके बावजूद सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड अंतर्गत डुमरडीहा पंचायत के छेलकानी घाट में खुलेआम अवैध बालू उठाव जारी है।
जानकारी के मुताबिक, बालू माफिया सुबह 5 बजे से शाम 8 बजे तक सैकड़ों ट्रैक्टरों के जरिए बालू निकाल रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि गांव के कुछ लोगों ने घाट की रकम 7 लाख रुपये में तय की है और इसके बाद प्रति ट्रैक्टर 600 रुपये वसूले जा रहे हैं। इससे प्रतिदिन करीब 60 से 70 हजार रुपये की अवैध कमाई हो रही है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि माफिया प्रशासनिक गाड़ियों की निगरानी के लिए अपने लोग तैनात रखते हैं। जैसे ही खनन विभाग की गाड़ी घाट की ओर बढ़ती है, उन्हें पहले ही खबर मिल जाती है और माफिया मौके से भाग निकलते हैं। इससे सरकार को रोजाना लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन को बिना भनक लगे छापामारी की ठोस योजना बनानी चाहिए, तभी इस अवैध कारोबार पर रोक लगाई जा सकेगी। अब देखना होगा कि प्रशासन इस मामले में सख्त कार्रवाई करता है या फिर चुप्पी साधे रहता है।

