Seraikela: नीमडीह में अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को रौंदा, एक युवक घायल, सड़क जाम…

Seraikela-Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के सिरूम चौक पर सोमवार तड़के एक अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार दो युवकों को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में एक युवक कूदकर बच निकला जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल का इलाज स्थानीय क्लिनिक में चल रहा है।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने नीमडीह-तिरुलडीह मुख्य मार्ग को जाम कर दिया और मौके पर मौजूद हाइवा चालक व खलासी को पकड़कर बंधक बना लिया। ग्रामीणों का आरोप है कि वाहन मालिक तिरुलडीह का रहने वाला बुबाई नामक व्यक्ति है लेकिन हादसे के समय गाड़ी खलासी चला रहा था। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक वाहन मालिक और पुलिस मौके पर नहीं पहुंचते तथा पीड़ितों को मुआवजा नहीं दिया जाता तब तक सड़क जाम जारी रहेगा।
सूत्रों के अनुसार, यह हादसा उस वक्त हुआ जब हाइवा स्टॉक से बालू लोड करने निकला था। तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण की कमी के कारण यह दुर्घटना घटी। घटना के बाद सड़क पर अफरातफरी का माहौल बन गया और नीमडीह-तिरुलडीह मार्ग पर लंबा जाम लग गया। दर्जनों वाहन फंसे होने से दैनिक यात्रियों और व्यावसायिक वाहनों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।
सूचना पाकर नीमडीह थाना पुलिस घटनास्थल पर रवाना हो गई है और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।

