1000271562
|

कपाली में सड़क जाम कर चलाया जा रहा है स्क्रैप का व्यापार, स्थानीय लोगों को हो रही है परेशानी…

खबर को शेयर करें
1000271562

Seraikela Kharsawan News: कपाली में गुलजारचौक से ताजनगर के तरफ जाने वाली सड़क के पास पिछले 4 सालों से एक व्यक्ति कबाड़ या यूं कहे कि स्क्रैप का व्यापार चला रहा है।

1000271559

स्थानीय महिलायें आज इसके विरुद्ध कपाली नगर परिषद पहुंची, महिलाओं का आरोप है कि व्यापार में इस्तेमाल होने वाले सभी कबाड़ के सामान सड़क के बीचो-बीच रखा रहता है जिससे स्थानीय लोगों को अक्सर आने-जाने में काफी परेशानी होती है। स्थानीय लोगों ने कई बार उससे सामान हटाने को कहा लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।

1000271556

परेशान होकर आज मंगलवार को लोग आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर नगर परिषद पहुंचे और अपनी समस्या बताई। लोगों का कहना है कि सड़क सबकी है इसे किसी अकेले व्यक्ति के लिए बंद नहीं रखा जा सकता।

1000271553

अधिकारियों ने भी आश्वासन दिया है कि वह जल्द इस समस्या पर कुछ करेंगे।