सरायकेला : कुचाई में तालाब में डूबने से किशोर की मौत, गांव में शोक का माहौल…

Seraikela-Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के मानीडीह गांव में रविवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ। गांव का 16 वर्षीय किशोर लक्ष्मण सिंह मुंडा तालाब में डूब गया जिससे उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही कुचाई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसके बाद गांव में गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।
पुलिस ने इस मामले में यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मृतक लक्ष्मण सिंह मुंडा कक्षा 9 का छात्र था। वह अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था जबकि उसकी तीन बहनें हैं। इस घटना के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छाया हुआ है।